
रायगढ़। आरक्षक पत्नी की संदेहास्पद मौत के खिलाफ बेटी के पिता ने कराए एफआईआर पति प्रवीण मिश्रा सहित 5 अन्य एफआईआर में शामिल। बता दें नवविवाहिता की शादी के महज 4 साल बाद हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को मृतिका के पिता ने हत्या बताया है। हत्या को लेकर मृतका के पिता ने कई जानकारियां सार्वजनिक किए थे.