विधायक चक्रधर सिंह सिदार  का भारत जोड़ो पद यात्रा कार्यक्रम ब्लॉक तमनार में समपन्न

आप की आवाज
*विधायक चक्रधर सिंह सिदार  का भारत जोड़ो पद यात्रा कार्यक्रम ब्लॉक तमनार में समपन्न*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंर्तगत 12अगस्त शाम छ:बजे को कांग्रेस के भारत जोड़ो पद यात्रा कार्यक्रम में मा. विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार जी लैलूंगा एवं तमनार ब्लॉक के पदाधिकारी अपने दलबल के साथ झिंकाबहल,लिबरा, झरना,रायपारा,समकेरा,बैगा पारा,खुरूषलेंगा कार्यक्रम करते हुए धौंराभांठा पहुंचे । बहुत बड़े जूलूस एवं कांग्रेस की जयकारा के साथ कर्मा नृत्य के साथ रैली गांव का भ्रमण करते हुए युवा विधायक प्रतिनिधि के देखरेख में गांव के बीच जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे । उतसाह के साथ गांव के लोगों का भारी भीड़ देखा गया। विधायक महोदय सामुहिक एवं व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलते रहे एवं लोगों की समस्याएं सुनी।
मंदिर प्रांगण में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मंच को माणिक पटनायक, चंद्रमणी ठेठवार, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सिदार जी ने संबोधन किया। सभी ने कांग्रेस के विचार धारा पर बात किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा किए जा रहे किसान हित,मजदूर हित कार्यों की चर्चा की। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के जनहितार्थ 36 छत्तीस बिंदुओं पर चर्चा की।
विधायक महोदय जी ने मंच पर प्राप्त सभी व्यक्तिगत एवं सामुहिक समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। लोगों से खुलकर अपनी समस्याओं बताने का निवेदन किया।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश बेहरा विधायक प्रतिनिधि शांति विक्रम यादव बि.डी.सी प्रतिनिधि, सरपंच हेमसागर सिदार, बिहार लाल पटेल(कां.ब्लॉक अध्यक्ष),बसंत पटनायक, विनोद दास महराज, देवेंद्र शर्मा, धनुर्जय भगत, रुपेश पटेल रोशन पंडा,राजेंद्र दास बैरागी, कुंजबिहारी सिदार, प्रफुल्ल गुप्ता, जगन्नाथ राठिया,चमरा सिदार, रामू भगत,मिनकेतन पटेल, सुकलाल राठिया, हेमराम पटेल, प्रदीप महंत, टेकलाल दास महंत,डिलेश्वर साहू,बबलू साहू,नरसिंह साहू ,सीतापुर चौहान, जयदयाल बेहरा, नेहरु लाल पटेल, हरिहर चौहान, मनोज चौहान, कंचन, दिनबंधु यादव, निर्मल बेहरा, भुनेश्वर पटेल, दिलीप यादव,गीता राठिया महिला ब्लॉक अध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से धौंराभांठा क्षेत्र के समाज सेवी के रूप एस.पी.गुप्ता सेवानिवृत्त शिक्षक अपने साथी गांव के प्रमुख गौटिया भवानी शंकर बेहरा के साथ उपस्थित हो कर कार्यक्रम को शांति पूर्ण रूप से सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button