कमला नेहरू पार्क से सहायक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भरी हुंकार आगे रैली की तैयारी

5 सितम्बर 2021 को विशाल पदयात्रा रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव हेतु पूर्ण तैयार

रायगढ़। आज दिनांक 2 सितंबर को कमला नेहरू पार्क में सहायक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश सरकार को हम बोल लोग वेतनमान सबंधित समस्या को बोल कर थक गए हैं उनके कान में जूह तक नही रैक रहा है शिक्षकों का कहना है कि अब हम लोग 5 सितंबर 2021 को आयोजित राजधानी रायपुर में एक दिवसीय विशाल पदयात्रा रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला रायगढ़ की जिला स्तरीय बैठक कमला नेहरू उद्यान में सम्पन्न हुई।

जिसमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य, एवं समस्त 9 विकास खण्डों के कार्यकारिणी के सदस्यों सहित सहायक शिक्षकों की उपस्थिति रही।
बैठक की शुरुआत में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सक्रिय जुझारू एवं रीड की हड्डी कहे जाने वाले दिलीप पटेल जिनका कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था उन्हें 2 मिनट मौन धारण सर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात जिलाध्यक्ष रमेश पटेल जी को सहायक प्राध्यापक के पद पर सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी गई। तदोपरांत वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रांतीय स्तर में लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 5 सितंबर 2021 को राजधानी रायपुर में आयोजित विशाल पदयात्रा रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव के संबंध में जिला अध्यक्ष महोदय रमेश पटेल जी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बिलासपुर संभाग के समस्त सहायक शिक्षकों की उपस्थिति बूढ़ा तालाब में होने की जानकारी दी गई । समस्त विकासखंड से उपस्थित अध्यक्ष ने अपने विकासखंड में चल रही तैयारी से अवगत कराया जिसमें विकासखंड बरमकेला के समस्त 44 संकुलों से सहायक शिक्षकों की उपस्थिति रायपुर में होने की बात कही गई। इसी कड़ी में विकासखंड पुसौर, रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा, सारंगढ़ घरघोड़ा धरमजयगढ़ आदि ब्लॉकों से भी सभी सहायक शिक्षक अपने अधिकार की इस लड़ाई में सहभागी बनने हेतु रायपुर अधिक संख्या में जाने की जानकारी दिये।
सभी विकास खण्डों से मिली जानकारी अनुसार पहले की भांति इस बार भी रायगढ़ जिले से करीब 3000 की संख्या में 5 सितम्बर को अधिकार पदयात्रा रैली में शामिल होने जा रहे हैं। पिछले 12 मार्च को भी रायगढ़ जिले के सहायक शिक्षक अंतिम क्षण तक प्रथम पंक्ति में डटे रहे थे। उससे भी ज्यादा उत्साह व जोश के साथ इस बार इस महायुद्ध में सहभागी बनेंगे।
आज के इस जिला स्तरीय बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, प्रभारी जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, सचिव धनीराम पटेल, मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी, उपाध्यक्ष देवकी चौहान, कृष्ण कुमार साहू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजू डनसेना, रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सी पी डनसेना, पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश किसान,प्रवक्ता दिनेश मिरी, संतोष कुमार भगत,विनोद एक्का, मोहन सिदार,पवन पटेल, गणेश राम सारथी, कमला सारथी, अर्चना चौधरी, संतोषी बंजारे, रुकमणी सिंह, सुशीला देवांगन, श्यामा सिदार, विनीता नायक, दीपिका कौशिक, सिसिलिया तिर्की, दीप्तिरानी , नरेंद्र नवनीत, विवेक सिदार, विवेकानंद चंद्रा, भुवनेश्वर सिदार,नीलांबर सिदार, विनोद सिदार,श्यामलाल जगत, कृष्ण कुमार साहू, रामकुमार उरांव, विवेक सिदार, तुलसी नायक नीलाम्बर प्रसाद, हेमंत तिर्की सहित अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी दुवारा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button