अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

कमिश्नर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षणशिक्षक बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाएं, अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

जशपुरनगर 28 दिसम्बर 2020/ कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किंडो ने आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल के प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, शौचालय, लाईबे्ररी सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाॅप रूप में शिक्षकों की बैठक लेकर उनका परिचय जाना  और बच्चों को प्राथमिकता से अंग्रेजी माध्यम से ही पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सुविधा को देखते हुए मूलभूत सुविधा  उपलब्ध कराई गई है। जहां कमियां है उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए है और शौचालय निर्माण को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया है।  
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अगं्रेंजी में ही प्रश्न पूछे और अधिक से अधिक सवाल जवाब के लिए अग्रेजी का ही प्रयोग करने के लिए कहा ताकि बच्चे अंग्रेजी विषय में पारंगत हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, प्राचार्य विनोद गुप्ता और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कमिश्नर ने बच्चों के लिए आउटडोर इंडोर खेल विधि की भी जानकारी ली और परिसर के अंदर खेल गतिविधियां भी संचालित करने के निर्देश दिए है ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ -साथ शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने स्कूल के स्टाप के शिक्षकों एंव कर्मचारियों की भी जानकारी ली।
प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता ने बताया कि सेटअप के अनुसार अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर शिक्षक, लाईब्रेरियन, खेल टीचर के लिए लगभग 36 पद स्वीकृत किया गया था। इनमें से 35 पद भर लिए गए है। एक पद भरने की प्रक्रिया जारी है इसी प्रकार अन्य स्टाप के लिए भी 10 पद में से 8 पद भर लिया गया है 2 पदों की शीघ्र भर्ती कर ली जाएगी। कमिश्नर ने शिक्षकों को प्रात्साहित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल को उत्कृष्ट बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। मेहनत करें और बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त अंग्रेजी शिक्षा देकर आगे बढ़ाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button