
जशपुरनगर 11 मई 2021/ आयुक्त सरगुजा संभाग सुश्री जिनेविवा किंडो ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए क्षेत्रीय आवश्यकता एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जशपुर जिले के 3 विकासखण्ड में निर्मित कोविड केयर सेंटर के लिए तीन नग जनरेटर क्रय हेतु कुल 17.64 लाख रुपये की राशि पुनराबंटित की है। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड बगीचा के कोविड केयर सेंटर के लिए जनरेटर क्रय करने हेतु 5.88 लाख, कुनकुरी के कंडोरा में निर्मित कोविड केयर सेंटर हेतु 5.58 लाख, एवं पत्थलगांव विकास खण्ड के कोविड केयर सेंटर हेतु 5.88 लाख सहित कुल 17.64 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए पुनराबंटित की है।














