
बेसहारा पीड़ित बुजुर्ग का सहारा बना_ समाजसेवी मनोज पटेल
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- ग्राम कोदोपाली निवासी सहदेव भुजिया तकलीफों भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं खबर मिलते ही गरियाबंद जिले के समाजसेवी व रेडक्रास सोसाइटी संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने मुलाकात किया।मुलाकात के दौरान जानकारी मिला की उनके देखरेख करने वाले कोई नहीं है जब उनका तबीयत खराब हो जाता हैं उस स्थिति में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ना ही उनके पास अपने जीवन चलाने के लिए राशन व पैसे रहते हैं न ही कोई साथी बिल्कुल अकेला समाजसेवी मनोज पटेल ने दुख जताते हुए कहा की गरियाबंद जिला मे अनेकों ऐसे दिन हीन बुजुर्गो के लिए मैं हमेशा सेवा करने तत्पर रहता हूं मैं भले ही संपन्न व्यक्ति तो नहीं हूं लेकिन विशेष पिछड़ी जनजाति लोगों का हमेशा साथ देते आ रहा हूं मेरे से जो सहयोग हो सके सहयोग देने में पीछे नहीं रहता।मेरे जीवन का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजाति को जागरूक करना। साथ ही उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना।भुजिया समाज के सदस्य रामेश्वर समाजसेवी बीरबल सोनवानी रेखराम ध्रुव सभी ने उनकी दुख देखकर सहयोग करने का भरोसा दिलाया।