कर्मचारीयो -अधिकारीयो की तीन दिवसीय हड़ताल,पेंशनर्स की भी रहेगी सहभागिता

रायगढ़ : रायगढ़.छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक व छः ग. अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छः ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर ने लंबित 11सूत्रीय मांगो के समर्थन में दिनांक 29,30 व 31 दिसम्बर 2025 को 3 दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिये व्यापक तैयारी की गयी है. प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ के सभी संभागों मे संभागीय बैठक आयोजित की गयी जिसमे फेडरेशन से संबद्ध प्रांत अध्यक्षों की भी सहभागिता रही .संभागीय बैठको में हड़ताल को सफल बनाने की व्यापक रणनीति बनाई गई. रायगढ़ जिले मे जिला संयोजक आशीष रंगारी के नेतृत्व मे तीन दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल होंगी. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी प्रदर्शन के 11 सूत्रीय मांगों का छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन एसोसिएशन के प्रान्तध्यक्ष पी आर यादव जी ने समर्थन करते हुए सभी जिला शाखा अध्यक्षों को हड़ताल में शामिल होने के निर्देश दिये है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के गठन पश्चात कर्मचारीयो -अधिकारियो के लंबित मांगों के लेकर विगत 30.6.2025 दिनांक 16.7.25 एवं दिनांक 19.11.25 को मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर लंबित 11सूत्रीय मांगो के निराकरण की मांग की गई थी. निराकरण नहीं होने से अपने जायज मांगो के लिए तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. अधिकारियों कर्मचारियों की मांगों में केंद्र सरकार के समान राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों एवं पेंनशरो को देय तिथी से महंगाई भत्ता लागू किया जावे, डी ए एरियर्स कर्मचारियों के जी पी एफ खातों में समायोजित किया जावे, सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जावे, लिपिको, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगति को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए पंचायत सचिवो का शासकीयकरण किया जाए,सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए, नगरीय निकायो के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिया जावे, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10% सीलिंग में शिथलीकरण किया जाए,प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू किया जावे, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस किया जावे, दैनिक, अनियमित संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने, सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवनिवृत्ती आयु 65 वर्ष किया जावे शामिल है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक आशीष रंगारी, संरक्षक शेख कलीमुल्लाह एवं फेडरेशन से संबद्ध सभी कर्मचारी संघो के अध्यक्षों ने रायगढ़ जिला के सभी कर्मचारीयो, अधिकारियो एवं पेंशनरो से दिनांक 29.30 व 31 दिसंबर के तीन दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल को एतेहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button