कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा शुरू,छोटा पूरी के नाम से प्रसिद्ध स्वामी जगन्नाथ जी के ग्राम दादर खुर्द के मां सिद्धिदात्रीकंकालीन मंदिर में…

कोरबा छत्तीसगढ़ – ग्राम दादर खुर्द जो कि स्वामी जगन्नाथ रथ यात्रा के नाम से प्रसिद्ध है वहा के देव स्थल मां कंकालिन दरबार में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलेगी प्रथम दिन में ग्राम के स्वामी जगन्नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो संपूर्ण गांव में परिक्रमा करते हुए मां कंकालिन दरबार पहुंची वहा स्थापना पुजा आचार्य श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी के द्वारा कराई गई मां कंकालीन मंदिर के पुजारी रामगोबिंद द्विवेदी के द्वारा सभी भक्तजनों एवम कलश यात्रियों को माता जी का प्रसाद वितरण किया गया। कथा प्रारंभ साम 4बजे से हुई जिसमे व्यासपीठ कथा वाचक कृष्णा द्विवेदी महराज जी ने प्रथम दिन में भागवत कथा महत्तम की व्याख्या करते हुए मंगलाचरण पाठ धुंधकारी की कथा श्री मद भागवत कथा सप्ताह विधि इन सभी विषयों में अपनी व्यास मंच से सारी तथ्यों में विस्तारित जानकारियां दी ।। यह आयोजन ग्राम के मां सिद्धिदात्री कंकालिन दरबार में नवरात्रि महोत्सव में अयोजित की गई है।।। आयोजन समिति ने सभी भक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button