न्यूज़
कलिगा कपंनी की वादाखिलाफी के खिलाफ SECL महाप्रबंधक से सीताराम चौहान ने की शिकायत…
कोरबा छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ सविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सीताराम चौहान ने SECL महाप्रबंधक को शिकायत पत्र लिखा है कि कलिगा कपंनी के द्वारा भू स्थापित व स्थानीय लोगों को बार बार लिखित अशवासन देने के बाद भी आज तक रोजगार नहीं दिया गया है।और आरोप यह भी है कि रोजगार देने के एवज में पैसे की माग किया जा रहा है। सीताराम चौहान ने बताया कि अगर भू स्थापित और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता है तो एक बार फिर से कलिगा कपंनी का काम बंद कराने भू स्थापित और स्थानिय लोगों के साथ बाध्य होगें।