
जशपुरनगर 06 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस. मंडावी की उपस्थिति में विगत दिवस जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में नवनिर्मित स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन को अस्पताल में लगे सेंट्रल ऑक्सीजन मेन पाइप लाइन से जोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी सुथार, सिविल सर्जन श्रीमती एफ.खाखा, चिकित्सा अधिकारी अनुरंजन टोप्पो, अस्पताल सलाहकार श्री राजेश कुरील, सहायक अभियंता सीजीएमएससी श्री कृष्णदत्त अग्निहोत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन जनरेटर सयंत्र का कोविड हॉस्पिटल में सप्लाई होने वाले ऑक्सीजन मेनपाइप लाइन जोड़ना था। इस हेतु 10 मिनट के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सप्लाई को रोका गया था। इस दौरान भर्ती गंभीर मरीजो को कंस्ट्रेटर मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को प्लांट के संचालन के लिए कर्मचारी की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया गया एवं उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा की डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट एवं सिलेंडर द्वारा भी ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था को बनाए रखे। दोनों व्यवस्था से ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था रहे। जिससे भर्ती मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके।