
बच्चे कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से मिलकर हो गए गदगद
कलेक्टर ने बच्चों के खेल सामग्री मांग को तत्काल पूरा कर दिए जशपुरनगर ।। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने आज कांसाबेल विकासखंड के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास चेटबा में बच्चों के साथ रात का भोजन किया और चॉकलेट भी दिए। अपने बीच कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ का पाकर बच्चे खुश हो गए।
कलेक्टर ने बच्चों से मिलकर सुविधाओं की जानकारी ली बच्चों ने कुछ खेल सामग्री की मांग की जिसको तत्काल पूरा कर दिया गया कलेक्टर छात्रावास का निरीक्षण करके साफ सफाई और मैदान को व्यवस्थित करने के निर्देश हास्टल अधीक्षक को दिए
