
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला अभिशरण समिति की बैठक सम्पन्न, जिले में सुपोषण जागरूकता के लिए 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा आयोजित
जशपुरनगर 18 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग योजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा संचालन हेतु जिला अभिसरण समिति की बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी श्री दसरथ सिंह राजपुत कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय शर्मा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विस्मिता पाटले अन्य जिला अधिकारी सहित महिला बाल विकास के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में सुपोषण जागरूकता के लिए 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पोषण पखवाडे का आयोजन विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग से जन आंदोलन के रूप किया जा रहा है। पोषण अभियान का मुख्य घटक व्यवहार परिवर्तन है। अंतरविभागीय समन्वय से पोषण के पांच सूत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना और स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है।
कलेक्टर श्री कावरे ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा 2021 का मुख्य उद्देश्य पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना, ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों की सहायता से पोषण के संबंध में जागरूकता लाना, अन्य विभागों के समन्वय से पोषण के महत्व को लोगों तक पहुंचाना, पोषण के प्रति उन्हें जागरूक करना और सेवाओं तक उनकी पहुंच को सुगम बनाना है। पोषण पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ता हितग्राहियों के घर-घर जाकर उन्हें पोषण आहार, स्तनपान, ऊपरी आहार में विविधता के साथ स्वास्थ्य के सम्बंध में अन्य जानकारी देकर उन्हें पोषण के सम्बन्ध में जागरूक करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के सभी घरों में भ्रमण कर एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने के निर्देश दिए।
श्री कावरे ने पोषण पखवाड़ा के दौरान सुपोषण संबंधी संदेशों को लक्षित परिवारों तक पहुंचाने और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न आयोजन करने की हिदायत दी । जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में औषधि और फलदार पौधों का रोपण, पोषण वाटिका के साथ ही स्वच्छता वाटिका का निर्माण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन सहित अन्य कार्य किया जाएगा। उन्होंने पोषण के पांच सूत्रों के प्रचार-प्रसार के लिए अन्तरविभागीय समन्वय से सुपोषण रथ, पोषण मेला, एनीमिया कैम्प, रैली, कृषक समूह की बैठक, स्कूल आधारित गतिविधियां, युवा और स्व-सहायता समूह की बैठक जैसी गतिविधियों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सभी आंगनबाड़ी में टेप नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को ध्यान देने के निर्देश दिए। सभी आंगनबाड़ी में बच्चों का ग्रोथ चार्ट नियमित रूप से सन्धारीत करने एवं कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी।