
कलेक्टर के मार्गदर्शन में गौठानों में निर्मित्त जैविक खाद का किया गया विक्रय, खाद विक्रय की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए विक्रय कार्य हुआ संपन्न
जशपुरनगर 02 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में आज मंत्रणा सभाकक्ष में गौठानों में निर्मित्त जैविक खाद का सहकारी समितियो के माध्यम से विक्रय कराया गया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी जशपुर श्री कृष्ण जाधव, लीड बैंक अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण सहकारी समिति प्रबंधक, गौठानो के नोडल अधिकारी, एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर्स उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कावरे ने गौठानो में महिला समूह द्वारा निर्मित्त खाद के विक्रय में तेजी लाने एवं प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के लिए गौठान जहां खाद निर्मित है उनके नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर को एक स्थान पर एकत्रित करा खाद विक्रय की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए खाद का विक्रय कराया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रो के गौठानों में कुल उपलब्ध 94091 किलोग्राम जैविक खाद का आज विक्रय किया गया जिसे वन विभाग जषपुर द्वारा का क्रय किया गया। जिसका भुगतान सहकारी समितियों के माध्यम से गौठान समितियों को किया जाएगा एवं जिसका वितरण समूह की महिलाओं को किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विकासख्ंाड कांसाबेल के 7024 कि.ग्रा. कुनकुरी में 21100 कि.ग्रा., नगर पालिका कुनकुरी मेे 1000 कि.ग्रा., कोतबा नगर पालिका में 600 कि.ग्रा., जषपुर में 7110 कि.ग्रा., नगरपालिका जषपुर में 1545 कि.ग्रा., दुलदुला में 3697 कि.ग्रा., पत्थलगांव में 19780 कि.ग्रा.,नगर पालिका पत्थलगांव में 410 कि.ग्रा., फरसाबहार में 12830 कि.ग्रा., बगीचा में 14186 कि.ग्रा., नगर पालिका बगीचा में 1719 कि.ग्रा., एवं मनोरा में 3420 कि.ग्रा., जैविक खाद का विक्रय किया गया।