कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में टीका करण का कार्य सतत जारी…..


जिले में अब तक 1,67,177 ने प्रथम डोज एवं 35815 हितग्राहियो ने सेकंड डोज का लगवाया टीका,
45 से 60 आयु वर्ग के 1, 46, 046 हितग्राहियो ने,  हेल्थ केयर वर्कस 13,447 एवं फ्रंट लाइन  7684 वर्कस ने लगवाया प्रथम डोज का टीका,
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी वर्ग के कुल 14249 हितग्राहियो ने लगवाया कोविड-19 का टीका,
अंत्योदय कार्डधारी 3395, बीपीएल 5528, एपीएल 3760 एवं फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के 1566 हितग्राहियो ने लगवाया टीका

जशपुरनगर 15 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिले में 02 मई से 18 से 44 वर्ष के एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय, कार्डधारियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के सभी हितग्राहियो को टीका लगाया जा रहा है। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का भी टीका कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्हें टीका केंद्रों में प्राथमिकता से टीका लगाया जाएगा।

स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 14 मई 2021 की स्थिति में अब तक  1 लाख 67 हजार 177 लोगोें को प्रथम डोज का टीका, एवं कुल 35, 815 लोगो को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। प्रथम डोज के टीका के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1,46,046 हितग्राही,  हेल्थ वकर्स 13, 447, फ्रंट लाइन वर्कस 7, 684  व्यक्ति शामिल है जिन्हें  प्रथम डोज का टीका लगाया गया है।  इसी प्रकार  दूसरे डोज के टीका में 45  वर्ष से अधिक उम्र के 22,485, हेल्थ वर्कस 8683, एवं 4647 फ्रंट लाइन वर्कस शामिल है।
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों मे जशपुर विकासखण्ड के 15,931 हितग्राहियों को प्रथम डोज एवं 2148 हितग्राहियों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया है। इसी प्रकार मनोरा के 9206 को प्रथम डोज 1100 को दूसरा डोज, बगीचा के 25,517 को प्रथम डोज, 2384 को सेकंड डोज, कांसाबेल के 13,010 को प्रथम डोज, 1979  को सेकंड डोज, फरसाबहार के 17461को प्रथम डोज, 3679 को सेकंड डोज, पत्थलगांव के 36,045 को प्रथम डोज, 5882 को सेकंड डोज, दुलदुला के 11,067 को प्रथम डोज, 2887 को सेकंड डोज, एवं कुनकुरी विकास खण्ड के 17809 हितग्राहियों को प्रथम डोज का टीका व 2426 हितग्राहियो को दूसरे डोज का टीका लगाया गया है।

इसी प्रकार जिले में 18 से 44 आयु के सभी वर्ग के वैक्सीनेसन में अब तक कुल 14, 249 हितग्राहियो को टीका लगाया गया है। जिसके अंतर्गत अंत्योदय कार्डधारी 3395, बीपीएल 5528, एपीएल 3760, फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के 1566 हितग्राही शामिल है। विकासखण्ड जशपुर में अंत्योदय एपीएल, बीपीएल, फ्रंट लाइन वर्कर सभी वर्ग के कुल 2292, मनोरा के 806, बगीचा के 2112, कांसाबेल 1257, फरसाबहार 1456, पत्थलगांव 3117, दुलदुला 1267, एवं कुनकुरी के 1942 हितग्राहियो को वैक्सीनेसन किया गया है।
कलेक्टर श्री कावरे ने जिले के सभी   45 वर्ष  से अधिक एवं 18 से 44 वर्ष के सभी वर्ग के पात्र लोगों से अपील की है कि वे टीका केन्द्र में जाकर अनिवार्य रूप से टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में शासन की सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button