कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे रेंगाल पाली क्षेत्र के लोग की शिकायत

रायगढ़।। पुसौर रेंगलपाली मुख्य मार्ग में भारी वाहन एवं राज्य से लदे ट्रक के रोकथाम हेतु समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों ने जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार उस और रेंगलपाली मोक्ष मार्ग इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन का प्रमुख एवं एकमात्र सड़क है इस सड़क पर सदैव लोगों का आना जाना लगा रहता है इस सड़क पर इस क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा आयोजन हेतु पुसौर आते जाते हैं या एक वनवे एवं व्यस्त सड़क है इस सड़क पर सदैव भारी वाहनों एनटीपीसी के फ्लायर्स से लदे ट्रकों का तीव्र गति से आना जाना लगा रहता है जिस कारण से कभी भी दुर्घटना होने की आशंका सदैव बनी रहती है फ्लाई एस के निपटान हेतु ट्रकों में फ्लाई एस के धुलाई हेतु निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है जिस कारण से पर्यावरण एवं वातावरण प्रदूषित हो रहा है ऐसे लोगों की आंखें खराब होने की आशंका सदैव बनी हुई है कई बार इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी घट चुकी है क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार चक्का जाम भी किया है एसडीएम महोदय ने कई बार कार्यवाही भी की है और मौखिक आश्वासन भी दिया था कि आइंदा इस सड़क पर भारी वाहन और पैसे नहीं चलेंगे झलमला के पास टोल टैक्स बैरियर बना है टोल टैक्स बचाने के लिए भयंकर दुर्घटना को निमंत्रण देते हुए इस सड़क पर अभी भी प्रतिदिन धड़ल्ले से भारी वाहन और एनटीपीसी के फ्लाई ऐश से चल रहे हैं भयानक हादसा होने की आशंका बनी हुई है जिसे तू इस क्षेत्र के ग्रामीण अत्यंत दुखी और भयभीत हैं इस त्रासदी से मुक्ति दिलाने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों ने श्रीमान जिला अध्यक्ष महोदय जिला रायगढ़ को आवेदन प्रेषित किया है समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से विनम्र निवेदन है कि उस और रेंगलपाली मुख्य मार्ग पर भारी वाहन और फ्लाईऐश से लदे ट्रकों के आवागमन को तत्काल बंद करने हेतु क्षेत्र के लोगों को दुर्घटना की आशंका के भय से मुक्त कराने की महती कृपा करने की सिफारिश की गई है अन्यथा इस क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इस बात की चेतावनी भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button