
कलेक्टर ने आज जशपुर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया, सब्जी दुकान को खाली शेड में व्यवस्थित लगाने के दिए निर्देश, पार्किग के जगह में गाड़ियो को लगाने के लिए कहा
जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर के सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सब्जी मंडी में सड़क किनारे एवं पार्किग स्थल पर सब्जी बेचने से रोक लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए। साथ ही सब्जी वि क्रेताओं को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को बाजार में बने खाली शेड में व्यवस्थित रूप से सब्जी दुकान लगाने की निर्देश दिए है। जिससे सब्जी मंडी के आस-पास यातायात बाधित न होने पाए। उन्होंने पार्किंग स्थल का उपयोग गाड़ियों के पार्किंग हेतु ही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ श्री बंसत बुनकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।