कलेक्टर ने आज रायटोली के काजू प्रोसेसिंग यूनिट के संचालनकर्ताओं की बैठक ली, कुनकुरी विकासखंड में एक और काजू प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई….

संचालनकर्ताओं को मशीन की अच्छे से देखभाल और रखरखाव करने के निर्देश दिए, 5 विकासखंड में कुल 7820 किसान काजू की खेती से जुड़े है, प्रति वर्ष 125-150 क्ंिवटल काजू का प्रसंस्करण किया जाता है

जशपुरनगर 14 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने कार्यालय कक्ष में दुलदुला विकासखंड के रायटोली में  काजू प्रोसेसिंग यूनिट के संचालन कर्ताओं की समीक्षा बैठक ली और कुनकुरी विकासखंड मे एक और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस. मण्डावी उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि जशपुर जिले मे नाबार्ड के आदिवासी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जशपुर जिले के 5 विकासखंड में विभिन्न चरणों में आम एवं काजू का पौधरोपण किया गया है। प्रति एकड़ आम 20 नग एवं काजू 30 नग का रोपण किया गया है। 5 विकासखंड में कुल 7820 कृषकों के द्वारा 2 लाख 34 हजार 600 काजू का पौधरोपण किया गया है। नाबार्ड, किसानोें को सहयोग प्रदान करता है। ग्रीन प्लस आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित दुलदुला का पंजीयन किया गया है विकासखंड फरसाबहार में हरियाली आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित फरसाबहार का पंजीयन किया गया है। विकासखंड दुलदुला के ग्राम रायटोली में जिला प्रशासन की मदद से काजू प्रसंस्करण केन्द्र का स्थापना किया गया है।
काजू प्रसंस्करण केन्द्र में 125-150 क्ंिवटल प्रति वर्ष काजू का प्रसंस्करण किया जाता है। आज की स्थिति में 81.15 क्ंिवटल कच्चा काजू स्टॉक में रखा गया है जिसका मूल्य 891000.00 रूपए किसानोें को भुगतान किया गया है। प्रसंस्करण काजू के छिलके से भी तेल निकालने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। साथ ही खनिज न्यास निधि से रायटोली को प्रोसेसिंग यूनिट भी दिया गया है। उन्होंने संचालन कर्ताओं को मशीन की देखरेख के साथ प्रोसेंिसंग यूनिट को अच्छे से संचालित करने के निदेश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि कुनकुरी विकासखंड में एक और प्रसंस्करण यूनिट लगाए जाने से आस पास के लोगों को और समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा इसके लिए भी विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होनें कहा कि एपीओ नाबार्ड से जिला प्रशासन संयुक्त रूप से एक और काजू यूनिट लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है साथ ही गौठानों में ढोढीडांड़ गौठान और खटंगा गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं को दाल प्रोसेसिंग यूनिट की सुविधा देकर आजीविका से जोड़े जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button