
कलेक्टर ने आयुष्मान रथ को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना…. आयुष्मान रथ द्वारा जिले में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगो को किया जायेगा जागरूक
जशपुरनगर 03 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत् अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभ दिलाने के उद्वेश्य से आम नागरिकों में जन जागरूकता के लिए आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत् आयुष्मान रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह रथ पूरे जिले में घूमकर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा। आयुषमान अभियान के तहत निःशुल्क आयुषमान कार्ड बनवाने के लिए आम नागरिकों में जन जागरूकता के लिए आयुषमान रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस. मंडावी, सीएमएचओ श्री पी सुथार सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।