
कलेक्टर ने कांसाबेल के पंचायत अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा….
जशपुरनगर 09 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस को कांसाबेल विकासखण्ड के जनपद कार्यालय सभाकक्ष में कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, करारोपण अधिकारी, पंचायत सचिव सरपंचों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा सुश्री ज्योति बबली कुजूर, सीईओ जनपद पंचायत कांसाबेल श्री एल.एन. सिदार, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोधन न्याय योजना, अधोसंरचना विकास मद, जिला खनिज न्यास योजना, परियोजना मद योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा के कार्य में डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआॅ निर्माण, भूमि समतलीकरण, नरवा विकास के कार्यो की गहन समीक्षा की और कार्यो को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्यो में विशेष रुचि लेते हुए लंबित कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कावरे ने सभी पंचायत में ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए । इस हेतु प्रत्येक पंचायत में एक निश्चित दिन ग्राम सचिवालय लगाने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों को दीवार लेखन के माध्यम से लोक सेवा गारंटी एवं पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यो की जानकारी पंचायत भवन पर प्रदर्शित करने की हिदायत दी। उन्होंने पंचायत स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारी को उक्त दिन लगने वाले सचिवालय में उपस्थित रहकर समस्याओं को समय सीमा में निराकृत करने की बात कही। साथ ही होने वाली कार्यवाही का व्यवस्थित रिकार्ड संधारित करने के हिदायत दी।
श्री कावरे ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कांसाबेल में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। कांसाबेल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 29 सामुदायिक शौचालय, 1 हाईवे सामुदायिक शौचालय 04, दिव्यांग सामुदायिक शौचालय एवं 3 सेग्रिगेशन शेड, निर्माण कार्य प्रगतिशील है। कलेक्टर ने संबंधित तकनीकी सहायकों एवं सचिवों को आगामी 20 फरवरी तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए जियो टैगिंग एवं एमआईएस पोर्टल पर जानकारी प्रविष्ट कराने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक रोजगार मूलककार्य स्वीकृत करके ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे लक्ष्यानुसार स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण एवं अन्य कार्य स्वीकृत करके लगभग 12000 लोगों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ कांसाबेल ने बताया कि विकास खण्ड कांसाबेल में आज दिनाक तक कुल 669260 मानवदिवस अर्जित किया गया है एवं प्रतिदिन नियोजित मजदूरों की संख्या 9483 है। विकास खण्ड में मनरेगा के अंतर्गत् 120 भूमि सुधार कार्य, 143 डबरी निर्माण, 04 कूप निर्माण, 08 तालाब गहरीकरण, 18 गौठान निर्माण, 10 मुर्गी-बकरी, कुकुट शेड निर्माण, 29 सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं अन्य प्रगतिरत् कार्यो के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने गौठान कार्यो की समीक्ष के दौरान उपस्थित सभी सचिवों सरपंचों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए गौठानो में विभिन्न हितग्राही मूलक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गौठान में हुई गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद की जानकारी पोर्टल पर आॅनलाईन एंट्री गंभीरता से करने की हिदायत दी। गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी, जैविक खाद निर्माण, सहित दोना पत्तल, मशरूम, मुर्गी-बकरी पालन, सब्जी उत्पादन जैसी विभिन्न कार्य संचालित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सचिवों को एक-एक गतिविधि का चयन कर उसे गौठान में अच्छे से क्रियान्वयन करने की हिदायत दी। जिससे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा गौठान को स्वावलंबी बनाया जा सके ।
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ऐसे कार्य जो प्रांरभ नहीं किये गये हैं उसे शीघ्र प्रांरभ करने, लंबित एवं अपूर्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतों में डीएमएफ के कार्य, रूर्बन मिशन, गा्रमीण आजीविका मिशन, वन अधिकार पत्र, सीसीरोड, स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत् आहाता निर्माण, सहित अन्य मदों के लंबित कार्यो को पूर्ण करने साथ ही स्वीकृत कार्य को प्रारंभ कराने, प्रगतिशील कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
श्री कावरे ने बैठक में मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में अरुचि लेने वाले ग्राम पंचायत बरजोर सचिव दिलेश्वर सिंह को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।