

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–18.5.22
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम भानुप्रतापपुर मेन चौक में करेगी
पखांजूर–
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ मौली माता मजदूर कल्याण समिति एवं हा हा लद्दी दोड़दें परिवहन संघ के साथ है ना ही हम किसी प्रकार के उनके अनुपात में कमी की मांग करते हैं भानूप्रतापपुर परिवहन संघ सिर्फ अपना अधिकार मांगते हुए ठेकेदार द्वारा 30% परिवहन किया जा रहा है उसमें से 10 % की मांग परिवहन संघ भानुप्रतापपुर कर रहा है ना की किसी अन्य संघ या परिवहन संघ या मजदूर कल्याण समिति या ग्राम समिति कि परिवहन से भानूप्रतापपुर परिवहन संघ को कोई आपत्ति नहीं है नाही उनके हिस्से में हमारी कोई नियत है, यह सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार द्वारा रचा गया एक चाल है जिसमें हमेशा से आदिवासी भाइयों के कंधों पर बंदूक रख कर गोली चलाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाता है, यह सिर्फ और सिर्फ हमारे यूनियन के सदस्यों जिसमें 15000 लोगो के रोजी-रोटी का सवाल है,जिसके लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं आगे भी लड़ते रहेंगे अंजाम चाहे जो भी हो इस लड़ाई में भानूप्रतापपुर व्यापारी संघ भी हमारे समर्थन में है किंतु ठेकेदार से राजनेताओं के संबंध के चलते हैं व्यापारियों पर भी समर्थन ना देने का दबाव प्रशासन द्वारा लगातार बनाया जा रहा है, जिसके लिए हम व्यापारियों से अपील करते हैं कि अपना समर्थन बनाए रखें क्योंकि भानुप्रतापपुर के भविष्य की बात है इस भानूप्रतापपुर के भविष्य के लिए हम हर अंतिम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं!
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींडसा ने प्रेस को बताया।