
डोगरगढ़ : मसीह समाज का शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन
सुजेश तुरकर
एंकर: राजनांदगांव जिले में धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध डोंगरगढ़ शहर जहां सभी धर्म संप्रदाय के लोगो के तीर्थ स्थल पहाड़ों पर स्थित है…. वही शहर में क्रिस्चन धर्म का तीर्थ स्थल जिसे कलवारी पहाड़ के नाम से भी जाना जाता है कुछ दिन पूर्व वहा स्थित प्रभु ईशु मसीह और माता मरियम की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था…. जिसे लेकर लगातार ईसाई समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा था….
वी ओ: वही आज खंडित हुई मूर्तियों को लेकर आक्रोशित ईसाई समाज के धर्मावलंबियों ने डोंगरगढ़ शहर में मौन रैली निकाल कर इस कृत्य का विरोध प्रदर्शन किया…. आक्रोश रैली डोंगरगढ़ शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित चर्च से निकाली गई जो शहर से होती हुई स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंची जहां समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है…. वही मीडिया से चर्चा करते हुए समाज के लोगों ने बताया की शहर और देश में सभी धर्म एवं समाज के लोग शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का कृत्य कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जिन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही होनी चाहिए परंतु समाज के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर अब तक कोई भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है…. अगर आगामी दिनों में कार्यवाही नहीं की जाती है तो समाज के लोगों ने प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है….
बाइट 1: फादर जोश,रायपुर
बाइट 2: विजय साहू,नायब तहसीलदार डोंगरगढ़