
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विभिन्न पदों पर भर्ती के संबंध बैठक आयोजित, कलेक्टर ने कहा समिति के सदस्य अंतिम चयन सूची जारी करने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करें, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को सभी विकासखंडो में पुनः ग्रामीण सचिवालय का संचालन करने के निर्देश
जशपुरनगर 09 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु निर्मित चयन समिति का बैठक लेकर शीघ्रता से प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द साक्षात्कार पूर्ण कर लिया जाए साथ ही विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ, बीईओ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समिति के सदस्यों को अंतिम चयन सूची जारी करने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया की आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जिससे सभी पदों पर जल्द से जल्द भर्ती पूर्ण हो सके।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को सभी विकासखंडो में पुनः ग्रामीण सचिवालय का संचालन करने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सचिवालय में पटवारी सचिव सरपंच सहित ग्रामीण स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्राप्त हो रहे राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। साथ ही ग्रामीण स्तर के अन्य समस्याओं का भी समय पर निराकरण हो सके। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को मनरेगा में मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी बीईओ से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण प्रगति की जानकारी लेते हुए। शेष कार्याे को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।