छत्तीसगढ़न्यूज़

कलेक्टर ने जिले में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बंध में ली बैठक

प्रतियोगिता के सफल आयोजन  हेतु आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जशपुरनगर 19 अगस्त 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बंध में बैठक ली। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन  एवं संपादन हेतु सभी विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी जशपुर श्री डी रवि शंकर, एसडीएम जशपुर श्री बालेश्वर राम, डीईओ श्री जे के प्रसाद, लोक निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, पुलिस विभाग, सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने  सभी संभाग से आने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के ठहरने, आवागमन एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही प्रतियोगिता के लिए मैदान को तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान मोबाईल मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड सहित सुरक्षा की भी पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जशपुर राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता का सफल आयोजन हेतु सभी विभाग का सहयोग आवश्यक है। इस हेतु उन्होंने सभी विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का 04 दिवसीय आयोजन  जिलें में 21 अगस्त 2022 से 24 अगस्त 2022 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 05 संभागीय खेल मुख्यालय के खिलाड़ी, छात्र -छात्राएं प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। जिसके अंतर्गत नेहरू हॉकी बालक 15 वर्ष, नेहरू हॉकी बालक- बालिका  17 वर्ष की प्रतियोगिता शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button