कलेक्टर ने पत्थलगांव के जनपद पंचायत सभाकक्ष में पटवारियों कोटवारों की बैठक ली…..

ग्रामीण सचिवालय के संबंध में जानकारी लेकर समस्याओं को समय सीमा में निराकृत करने की हिदायत दी, कलेक्टर ने अभियान चलाकर राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को  निराकृत करने के दिये निर्देश, कोटवार गाँव से रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले की जानकारी के लिये पलायन रजिस्टर का करे संधारण- एस पी बालाजी

जशपुरनगर 27 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज  विकासखण्ड पत्थलगांव  के जनपद कार्यालय सभाकक्ष में राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों की  बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस.मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री योगेन्द्र श्रीवास, सीईओ जनपद पंचायत पत्थलगांव श्री बी.एल.सरल, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने  उपस्थित लोगो को ग्रामीण सचिवालय के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत स्तरीय अधिकारी सचिवालय के दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर लोगो के समस्याओं का समाधान करे। जिससे ग्रामीण लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए जनपद एवं जिला मुख्यालय में भटकना न पड़े। इस हेतु उन्होंने लोगों को मुनादी के माध्यम से जागरूक करने की बात कही। कलेक्टर ने राजस्व विभाग से सम्बंधित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कोर्ट में नामांतरण, वितरण के 2 वर्षों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर एक माह के अंदर निराकृत करने के हिदायत अधिकारियों को दी। अभियान संचालन के  लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान  कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने आगामी सप्ताह में राजस्व विभाग के टीकाकरण के लिए शेष कर्मचारियों पटवारियों, कोटवारों को अनिवार्य रूप से टीका लगाते हुए शत प्रतिशत टीका कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने सभी पटवारियों को अपने अधीन कोटवारों की टीका सुनिश्चित कराने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गौठान विकास कार्यो में विशेष रुचि लेते हुए जैविक खाद निर्माण एवं बिक्री कराने की बात कही साथ ही गौठानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को विभिन गतिविधियों के माध्यम से स्वालंबी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को जैविक खाद क्रय करने के लिए प्रोत्साहित करने की हिदायत दी।
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी ने मानव दुर्व्यापर पर रोक लगाने के लिए उपस्थित सभी कोटवारों को अपने ग्राम पंचायत में पलायन रजिस्टर का उचित संधारण  कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  काम की तलाश में  गाँव से बाहर जाने वाले लोगो की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करे जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से बचाया जा सके साथ ही कोटवारों को गाँव मे होने वाली घटनाओं की सूचना अपने क्षेत्रों के थाने में देने की बात कही। उन्होंने पटवारियों को ग्राम पंचायतों में भूमि विवाद के मामलों को संवेदनशीलता से लेते हुए प्राथमिकता से निराकृत करने एवं गंभीर प्रकरणों के प्रति पुलिस विभाग को सूचित करने की बात कही। ग्रामीण लोगो को ऑनलाईन या इंटरनेट के माध्यम से होने वाली ठगी से सावधान रहने की बात कही। इस हेतु मुनादी के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के सुझाव दिए।
सीईओ जिला पंचायत श्री मंडावी ने ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी बी 1, खसरा के साथ साथ नक्शा को भी अपडेट करे, जिससे सीमांकन नामांतरण के कार्य मे आसानी हो। श्री मंडावी ने सभी पंचायतो में नियुक्त पटेलों को पुनः  सक्रिय करने की बात कही एवं उनके द्वारा पंचायतो में मुसाफिर रजिस्टर अद्यतन कराने की समझाईश दी। जिससे गाँव मे बाहर आने जाने वालो की जानकारी आसानी से मिल सके एवं अनहोनियों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button