कलेक्टर ने फरसाबहार के पटवारी एवं कोटवारों की बैठक ली…. ग्रामीण सचिवालय का नियमित बैठक लेकर लोगो की समस्याओं को स्थानीय  स्तर पर समाधान करने की हिदायत दी

कलेक्टर ने अभियान चलाकर  नामांतरण, वितरण के लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के दिये निर्देश, कोटवार गाँव में पलायन रजिस्टर का उचित सन्धारीत करे एवं गाँव मे होने वाली घटनाओ की सूचना थाने में उपलब्ध कराए- एसपी  बालाजी

जशपुरनगर 28 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस फरसाबहार  विकासखण्ड के जनपद कार्यालय सभाकक्ष में राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों की  बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस.मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार श्री चेतन साहू, सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार श्री ए.सी.कछवाहा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने  उपस्थित लोगो को ग्रामीण सचिवालय के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत स्तरीय अधिकारी सचिवालय के दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर लोगो के समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करे। जिससे ग्रामीण लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े । इस हेतु उन्होंने लोगों को मुनादी के माध्यम से जागरूक करने की बात कही। उन्होंने  अभियान चलाकर आगामी 1 माह में राजस्व कोर्ट में नामांतरण, वितरण के 2 वर्षों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के हिदायत अधिकारियों को दी। इस हेतु उन्होंने  कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिये  अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान  कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है। अब भी सभी को मास्क उपयोग के साथ ही अन्य एहितयात बरतना आवश्यक है। उन्होंने आगामी सप्ताह में राजस्व विभाग के टीकाकरण के लिए शेष कर्मचारियों पटवारियों, कोटवारों को अनिवार्य रूप से टीका लगाते हुए शत प्रतिशत टीका कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने सभी पटवारियों को अपने अधीन कोटवारों की टीका सुनिश्चित कराने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गौठान विकास कार्यो में विशेष रुचि लेते हुए जैविक खाद निर्माण एवं बिक्री कराने की बात कही साथ ही गौठानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को विभिन गतिविधियों मुर्गी बकरी पालन, मशरूम उत्पादन के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को जैविक खाद के उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की हिदायत दी।
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी ने  कहा कि  कोटवार हमारे सूचना तंत्र के प्रमुख अंग है। उनका सहयोग पुलिस विभाग के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी कोटवारों को थाने में नियमित रूप से आकर जानकारी देने की बात कही जिससे गाँव मे होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस विभाग को मिल सके। श्री राव ने गाँव से रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले लोगो की सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के लिए पलायन रजिस्टर का उचित संधारण करने की बात कही। जिससे  मानव दुर्व्यापर को नियंत्रण  किया जा सके एवं लोगो के साथ जिले या रही के बाहर होनी वाली अनहोनी घटनाओं से बचाया जा सके। साथ ही  पटवारियों को अपने कार्यक्षेत्रों में भूमि विवाद के  संवेदनशील प्रकरणों को गंभीरता से निराकृत करने एवं विवादित मामलों के जानकारी पुलिस विभाग को देने की बात कही। श्री राव ने इंटेरनेट के माध्यम से होने वाली फिसिंग,  धोखा धड़ी ऑनलाईन ठगी, सहित एटीएम फ्रॉड जैसे मामले ग्रामीण क्षेत्रो बढ़ रहे है। ऐसे मामलों  ग्रामीणों को बचाना आवश्यक है इस हेतु  उन्हें जागरूक करना होगा। उन्होंने सभी कोटवारों से  ग्राम पंचायतों में मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार  करने की अपील की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत श्री मंडावी ने ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाली घटनाओं को  कम करने के लिए पंचायतो में मुसाफिर रजिस्टर सन्धारीत कराने की बात कही इस हेतु उन्होंने पटवारियों को पंचायतो के पटेलों को फिर से सक्रीय रूप से कार्य कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीण सचिवालय में पटवारियों को सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी बी-वन, खसरा के साथ साथ नक्शा अद्यतन का कार्य भी अनिवार्य रूप से करे, जिससे बाद में उन्हें भूमि विवाद के प्रकरणों के निराकरण मे सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button