
कलेक्टर ने बगीचा के अम्बाटोली के किसानों से भेट कर ली योजनाओं की जानकारी….
डीएमएफ मद से 20 कोरवा परिवारों के खेतों में बोर खुदाई के साथ लगाया गया है सबमर्सिबल पंप, किसानों ने कहा जिला प्रशासन के सहयोग से अब उन्हें सिंचाई के लिए पानी को होगी उपलब्ध्ता
जशपुरनगर 28 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखण्ड बगीचा के भितघरा पंचायत के अम्बाटोली में खनिज न्यास निधि से किसानों के खेतों में की गई बोर खुदाई एवं लगाए गए सबमर्सिबल पंप कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर भितघरा सरपंच सचिव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अम्बाटोली के ग्रामीण किसानों को खेती में सहायता प्रदान करने के लिए 20 कोरवा परिवारों के खेत मे डीएमएफ मद से बोर एवं सबमर्सिबल पंप लगवाया गया है। जिससे उन्हें सिचाई के लिए पानी मिल सके और वे अपने खेतों में एक से अधिक फसल लेकर अपना आर्थिक स्थिति मजबूत करे।
कलेक्टर ने हितग्राही किसानों से भेट कर योजना से होने वाले लाभ की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि उनके लिए खेती करने में सबसे बड़ी समस्या सिचाई के लिए पानी की उपलब्धता थी। सिचाई की कमी के कारण उनका उत्पादन अपेक्षाकृत कम होता था। लेकिन अब बोर की खुदाई हो जाने से उन्हें पानी की समस्या नही होगी। किसानों ने बताया कि उनके द्वारा अब रबी फसल की तैयारी की जा रही है। सभी किसानों सहित ग्रामीण लोगो ने कलेक्टर श्री कावरे के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।