
लोगो के लिए केंद्र में आवश्यक सभी सुविधा सुनिश्चित करने के अधिकारियों को दिये निर्देश, कन्या आश्रम छात्रवास बगीचा में संचालित कोविड केयर सेंटर में मरीजो से बात कर ली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी
जशपुरनगर 17 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बगीचा विकासखण्ड के डी. ए. व्ही.मुख्यमंत्री पब्लिक विद्यालय को बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था एवं कन्या आश्रम छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस.मण्डावी, सीईओ जनपद पंचायत बगीचा श्री बिनोद सिंह, तहसीलदार श्री तुलसी दास मरकाम, नायब तहसीलदार श्री अविनाश चैहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक विद्यालय में बनाये जा रहे कोविड सेंटर में लोगो के लिए पेयजल, भोजन, साफ सफाई, शौचालय, बिस्तर, पंखा सहित अन्य आवश्यक सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि बगीचा में कोरोना मरीजो के ईलाज के लिये अतिरिक्त भवन की व्यवस्था की जा रही है। जिसके अंतर्गत डी. ए. व्ही. विद्यालय को 150 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। जहाँ मरीजो के लिए आवश्यक व्यवस्था प्रशाशन द्वारा किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने बगीचा के कन्या आश्रम छात्रवास में संचालित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजो से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भोजन, साफ- सफाई, के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बीएमओ बगीचा को मरीजो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।