
प्रताड़ना से तंग आकर पायल ने उठाया था खौफनाक कदम, 5 साल बाद पति गिरफ्तार
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-मानिकपुर चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 शारदा विहार चिमनी भट्ठा में 2017 कि सुबह महिला पायल ने पति के बार-बार मारपीट और शराब के नशे से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था।
मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि वर्ष 2017 में या घटना इसी क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी इस संबंध में मायका पक्ष ने पुलिस को बताया था। कि महिला को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता रहा है। जिसके बाद महिला पायल वाल्मीकि पति दिनेश वाल्मीकि ने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस ने शुरुआती दौर में मर्ग 5 /17 कायम किया था।
पुलिस के अनुसार महिला की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच उपरांत इस मामले में यह बात सामने आई कि महिला का पति शराब पीने का आदी था।वह बार-बार उसके साथ मारपीट करता था और अन्य तरीके से भी प्रताड़ित व परेशान किया करता था। इससे तंग आकर पायल ने आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा लिया था।पुलिस ने माना कि दिनेश वाल्मीकि का कदम पत्नी को उकसाने वाला था। उक्त अनुसार पति दिनेश वाल्मीकि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।