
कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश…….
ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के लिए कहा गया है, ग्राम पंचायत सचिव के पास पात्र लोगों आवेदन जमा कर सकते हैं
जशपुरनगर 02 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट जशपुर में एसडीएम की बैठक लेकर साक्षात्कार के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण और नई योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करावें और योजना की जानकारी लोगों तक पहुचाए। ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना लाभ उठा सके। ग्राम पंचायतों में सचिवों के पास पात्र लोग अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं और जमा करने वाले लोगों को पावती भी देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सभी एसडीएम उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराना है। आर्थिक अनुदान के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि करना है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों में वित्तीय वर्ष 2021-22 से इसे लागू किया जा रहा है। हितग्राही परिवार की पात्रता श्रेणी में छत्तीसगढ़ का मूल-निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सभी मूल निवासी भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। जिस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है वे पात्र होंगे। पट्टे पर प्राप्त शासकीय भूमि, तथा वन अधिकार प्रमाण पत्र को कृषि भूमि माना जाएगा। बैठक में बताया गया कि पात्र परिवारों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। अपंजीकृत परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के अंतर्गत अंतिम रूप से चिन्हांकित हितग्राही परिवार के मुखिया को राशि 6 हजार रुपए का अनुदान सहायता राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राही 01 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन ग्राम पंचायत में जमा किया जा सकता है। ग्राम पंचायतों में सचिवों के माध्यम से आवेदन जमा किया जाएगा और पात्र हितग्राहियों को पोटल में भी एंट्री जानी है। साथ ही खसरा, बी-1 को भी चस्पा किया जाना होगा।