
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन, मनरेगा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नरेगा में पंजीकृत श्रमिकों को किया जा रहा जागरूक
जशपुरनगर 02 सितम्बर 2021/जिले के ग्रामीण अंचल में निवासरत लोगों को जागरूक करने ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी‘‘ योजना अंतर्गत हकदारियों के संबंध में जागरूकता के उद्देश्य से जशपुर जिला अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. एस. मंडावी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों के द्वारा विगत 27 अगस्त 2021 से 02 सितंबर 2021 तक मनरेगा योजनांतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को उनके हकदारियों के बारे में विशेष अभियान चलाकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत मनरेगा योजना अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त हकदारियों जैसे जॉब कार्ड का अधिकार, कार्य की मांग करने और इसे 15 दिन के भीतर पाने का अधिकार, बेरोजगारी भत्ते का अधिकार, काम पाने का अधिकार, कार्यस्थल पर सुविधाओं का अधिकार जैसे चिकित्सा, सहायता, पीने का पानी, छाया आदि, अधिसूचित मजदूरी पाने का अधिकार और 15 दिन के अंदर मजदूरी पाने का अधिकार, समयबद्ध शिकायत निवारण और अंकेक्षण कराये जाने का अधिकार आदि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।