
कलेक्टर ने स्कूलों के पुनः संचालन के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक, 2 अगस्त से सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं, 12वीं की कक्षाएं होगी प्रारंभ…..
50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्कूल के पुनः संचालन को उत्सव के रूप में मनाएं
जशपुरनगर 27 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 26 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में स्कूलों के पुनः संचालन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन के स्कूल संचालन के निर्देशों का पालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में आगामी 2 अगस्त से कक्षा 10वीं, 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। साथ ही कक्षा पहली से पांचवी, एवं कक्षा आठवीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत व स्कूल की पालक समिति की सहमति से प्रारंभ किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के स्कूलों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद व स्कूल की पालक समिति की सहमति आवश्यक होगी। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड की पॉजिटिविटी दर विगत 7 दिनों से एक प्रतिशत से कम है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों का 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित होगी। साथ ही एकांतर दिवस में कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसलिए विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग सहित अन्य कोविड-19 गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। स्कूलों की साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन, हाथ धाने के लिए साबुन-पानी सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था का पालन संस्था प्रमुख द्वारा किया जाएगा। साथ ही लक्ष्य ग्रस्त बच्चों का स्कूल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में निर्मित कंटेनमेंट जोन में स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा। साथ ही आश्रम छात्रावासों में संचालित विद्यालयों में स्थानीय बच्चें ही अभी कक्षाओं में सम्मिलित होगे। कलेक्टर श्री कावरे ने स्कूल के पुनः संचालन को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए इस हेतु सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों को नियमित रूप से निगरानी रखने एवं नियमों का पालन कराने के लिए कहा।