
युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर हुआ चर्चा
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा रायपुरा महादेवघाट रामजानकी मंदिर के पाल भवन में 14 नवम्बर को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, उपाध्यक्ष परदेसी राम निषाद, प्रेमू निषाद, संगठन सचिव शोभित राम निषाद एवम शिव निषाद, कार्यालय सचिव लोकेश निषाद, अंकेशक रवि निषाद, आदि के द्वारा किया गया। महानगर महिला समिति कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष दानसिंग निषाद जी रहे। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी गोलू( राजीव )कैवर्त, मास्टर पत्रकार ध्रुव कैवर्त, पत्रकार राजेश निषाद एवम निषाद टाइम्स संपादक गणेश राम केवट, प्रदेश महासचिव उमाशंकर विनायक, क्षेत्रीय समिति परसदा के अध्यक्ष द्वारिका निषाद, रायपुरा महादेवघाट के क्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिलोचन निषाद, राम जानकी मंदिर समिति आयोजक अजय निषाद, डूम्हा परिक्षेत्र के अध्यक्ष शुरू लाल निषाद, लभांडीह से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्यारे लाल निषाद, राजिम से समाज सेवक शरद पारकर, फुंडहर निषाद समाज युवा अध्यक्ष नरेश निषाद आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम रायपुर महानगर महिला सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मीना निषाद, श्रीमती मनीषा निषाद, श्रीमती रूखमणी कैवर्त, श्रीमती जयंती निषाद, माया सूरज निषाद, अनिता निषाद, तिलेश्वरी निषाद, पुष्पा निषाद, नमिता निषाद, कुंती, अनिता, प्रभा, कविता, लता, सुमन, सावित्री, धीरजा, मोतीन बाई, गायत्री, लक्ष्मी निषाद, धेनु निषाद, बरखा, सावित्री, ओमिन, वर्षा, निषाद आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
रविवार 14 नवम्बर को दीपावली मिलन समारोह छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद द्वारा बताया गया कि 12 दिसंबर को 20 स्वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु सभी को सादर आमंत्रित किया गया। और सभी को पॉम्प्लेट बाटा गया। सभी से निवेदन किया गया की सभी अपने अपने क्षेत्र में सम्मेलन का प्रचार प्रसार करे, ताकि अधिक से अधिक हमारे निषाद समाज के युवक युवतियों को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में रायपुर महानगर की महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया। एवम सभी ने एक दूसरे को दीपावली मिलन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की सफलता में आयोजन समिति का उत्कृष्ट योगदान रहा।