
जशपुर नगर 11 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर के ग्राम पंचायत जबला के आश्रित ग्राम बिरलाकोना में मृतक पिछरू राम के घर पहुँचकर उनके परिवार से मुलाकात की । उन्होंने मृतक के पुत्र श्री फूलचंद से घटना के सम्बंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।कलेक्टर के निर्देशन में सरपंच के द्वारा मृतक की अंतिम क्रियाकर्म के लिए श्रद्धाजंलि योजना के तहत मृतक के परिवार को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर तहसीलदार गांव के पटवारी सचिव सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कावरे द्वारा पिछरू राम के पुत्र फूलचंद से उनकी परिवारिक एवं आर्थिक स्थिति की भी जानकारी ली गई। पिछरू राम के पुत्र फूलचंद ने कलेक्टर को जानकारी देते हए बताया कि वे 5 भाई है उनके पिता के पास लगभग 2 एकड़ जमीन थी। उनके पिता के पास अंत्योदय राशन कार्ड था जिससे उन्हें प्रतिमाह 35 किलो चावल सहित अन्य खाद्यान्न प्राप्त होता था। साथ ही वृद्धापेंशन भी प्राप्त होती थी। उल्लेखनीय है कि विगत 29 जून को बिरलाकोना के कोरवा वर्ग के 85 वर्षीय श्री पिछरू राम का घर से लापता होना पाया गया एवं 1 जुलाई को उनके घर से दूर पहाड़ी के ऊपर उनकी मृत शरीर प्राप्त हुई।
इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से गाँव की समस्याओं के सम्बंध में भी जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा गाँव मे बिजली, पेयजल, एवं सिंचाई की सुविधा के अभाव के सबंध में बताया गया। कलेक्टर श्री कावरे द्वारा तत्काल ग्रामीणों की बिजली की समस्या के समाधान के लिए कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को फोन के माध्यम से गाँव में पनचक्की की ओर से बिजली कनेक्शन देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना से सभी के घरों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस हेतु विभाग द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं यथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर लिया जाएगा। साथ ही खेतो में सिंचाई सुविधा के लिए उन्होंने क्रेडा विभाग से सोलर पंप लगवाने की बात कही। इस हेतु उन्होंने सरपंच को विभाग में आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से मनरेगा योजना के तहत किये कार्यो की भुगतान नही मिलने की बात कही गयी जिस पर श्री कावरे ने रोजगार सहायक दसरथ राम को कारण बताओ नोटिश जारी करने एवं ग्रामीणों को मनरेगा सहित अन्य योजना की राशि का जल्द से जल्द भुगतान कराने के लिए निर्देशित किया। श्री कावरे ने गांव के गौठान में दोना पत्तल निर्माण, मुर्गी पालन, सिलाई मशीन सहित विभिन्न आजीविका संवर्धन गतिविधिया संचालित कर गाँव की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया साथ ही गौठान एवं चारागाह में पेयजल की आपूर्ति करा, पौधरोपन करने , मक्का बाजरा सहित अन्य साग-सब्जियों का उत्पादन करने एवं मचान बनाकर पैरा की व्यवस्था करने की हिदायत सरपंच सचिव को दी। जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ ही गाँव के मवेशियों के लिए भी वहाँ चारे पानी की समुचित व्यवस्था हो सके।