
कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में मुल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न…. वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित अचल संपत्ति के बाजार मूल्य मार्गदर्शी सिद्धांत पर हुई चर्चा
जशपुरनगर 09 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के अध्यक्षता में विगत् दिवस जिला मुल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला मुल्यांकन समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित अचल संपत्ति के बाजार मूल्य मार्गदर्शी सिद्धांत पर चर्चा हुई। जिला मूल्यांकन समिति के बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित गाईडलाईन में वृद्धि न करते हुए यथावत् रखने का निर्णय लिया गया एवं इस संबंध में अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा है। इस अवसर पर जिला मूल्यांकन समिति के सदस्य वनमण्डलाधिकारी जशपुर, मुख्य कार्यपलान अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, कार्यापालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जशपुर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग जशपुर, अधीक्षक भू-अभिलेख जशपुर, मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर उपस्थित थे।