
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने सफलतापूर्वक अपने एक साल पूरे किए, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी
जशपुरनगर 28 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 28 मई को 2021 को अपने सफलता पूर्वक अपने एक साल पूर्ण कर लिए। अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री महादेव कावरे को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री कावरे ने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान जिले में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना ,नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी योजना गोठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का सार्थक प्रयास हो या कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना , आक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा हो या प्रभावित हितग्राहियों को तत्परता से सहायता राशि उपलब्ध कराना सभी में विशेष रुचि लेकर कार्य किया जाता है।