न्यूज़रायगढ़

कलेक्टर श्री सिन्हा ने नोडल अधिकारियों को दी आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी


निर्वाचन संपन्न कराने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा 
निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण, प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर श्री सिन्हा 
रायगढ़, 10 अक्टूबर 2023/ भारत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन के संबंध में विस्तृत  जानकारी प्रदान करने एवं प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। 
          कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने एवं निष्पक्ष रहने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारी निर्वाचन कार्यों के अलावा किसी भी प्रकार की योजनाओं से जुड़े समीक्षा नहीं करेंगेे। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, वे कार्य जारी रहेंगे एवं उसकी राशि आबंटन होगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने विभागीय टेंडर प्रक्रिया नहीं करने एवं राजस्व विभाग को भूमि आवंटन तथा विस्थापन के कार्य नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया में रोक तथा स्थानांतरण पश्चात कार्यभार ग्रहण नहीं कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यालयों एवं योजनाओं से संबंधित वस्तुओं से राजनैतिक दलों के व्यक्तियों की छाया चित्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर के छपाई में मुद्रक का नाम पता के साथ प्रतियों की संख्या उल्लेखित हो सुनिश्चित किया जाए। मतदान से 48 घंटे पूर्व शराब बिक्री प्रतिबंधित करने के निर्देश आबकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने आरईएस को कहा कि जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें, साथ ही मतदान केंद्रों में आवश्यक जानकारी लेखन का कार्य पूर्ण किया जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्वाचन में वाहनों की संख्या की जानकारी लेते हुए, निर्वाचन में ड्यूटी में संलग्न ड्राइवर एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के लिए निर्देशित किया। 
        बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, डीएफओ सुश्री स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.एस.रात्रे, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए कलेक्टर, कहा निर्वाचन में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण 
सृजन सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री सिन्हा सम्मिलित हुए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन व्यवस्था में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। जिसमें आपकी जिम्मेदारी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान दलों के पहुंचने से लेकर सामग्री वितरण-वापसी से मतदान समाप्ति तक होगी। सभी सेक्टर अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय एवं जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल द्वारा निर्वाचन में आपकी भूमिका से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, कही भी शंका होने पर शीघ्र ही उसका समाधान कर ले। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button