
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में चक्रधर समारोह आयोजन को लेकर बैठक में भारी गहमागहमी
रायगढ़. आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में करीब एक बजे चक्रधर समारोह आयोजन को लेकर बैठक हुई ,बैठक में मुख्य रूप से रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू ,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ,अविनाश मिश्रा जिला पंचायत सीईओ सबित मिश्रा निगम आयुक्त राज परिवार से उर्वशी देवी सिंह ,देवेंद्र प्रताप सिंह और प्रशासनिक अधिकारी के आलावा पत्रकार व शहर के कलाकार गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में चक्रधर समारोह को लेकर एक बिचार नहीं बन सका कुछ लोग तय समय पर पुरे नौ दिन समारोह कराने की बात कर रहे थे तो कुछ लोग तय समय पर कम से कम दिन की बात कर रहे थे तो वही कुछ लोग नवंबर मे कराने की बात करने लगे जिस पर जिला प्रशासन ने कुछ कहता उससे पहले ही विरोध होना शुरू हो गया आपसी बिचारो को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गईं थी लेकिन बाद में मामले को सात किया गया बैठक के बिच में ही में यह निर्णय लिया गया कि एक कमेटी गठित की जाएगी कमेटी में जो भी निर्णय आयोजन को लेकर करेगी वही सर्वमान्य होगा
विदित हो की पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते यह आयोजन नहीं हो सका है। आज भी चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारी द्वारा कोरोना और स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को आधार रख चक्रधर समारोह स्थिति के बारे में बताई। जनप्रतिनिधि एवं राज परिवार ने भी अपने अपने विचार रखे। चक्रधर समारोह आयोजन को लेकर एक कमेटी गठित की जाएगी। चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर कमेटी जो भी निर्णय लेगी कि आयोजन का स्वरूप कैसा रहेगा यह निर्णय सर्वमान्य रहेगा इस तरह भारी गहमागहमी के बीच चक्रधर समारोह आयोजन की बैठक संपन्न हुई ।