
33 लाख के हनी ट्रेप में संगमरमर का कारोबारी, शारीरिक संबंध का वीडियो बनाकर फंसाया जाल में
Makrana: राजस्थान के मकराना में एक मार्बल व्यापारी के साथ हुआ हनी ट्रेप का मामला सामने आया है. मार्बल व्यापारी ने बीते दिनों पुलिस थाना मकराना में मामला दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस ने पिछले 2 दिनों से एक महिला और उसके साथी को हिरासत में ले रखा है. आरोपियों से लगातार पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है.
हालांकि पुलिस इस मामले में मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से बीते दिन से बच रही है. महिला और उसके साथी ने मार्बल व्यापारी से 3 किस्तो में 33 लाख रुपये ऐंठे हैं. महिला और उसके साथियों ने मार्बल व्यापारी से 50 लाख रुपये की मांग कर रखी थी. जानकारी ये भी मिल रही है कि मार्बल व्यापारी महिला और उसके साथी द्वारा ब्लैकमेल के डर से आत्महत्या करना चाहता था.
महिला और उसके साथी में मार्बल व्यापारी का महिला के साथ शारीरिक संबंध का अश्लील वीडियो बना रखा था और इस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी को लेकर व्यापारी को ब्लैकमेल किया गया था. जिसके बाद व्यापारी ने मकराना पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस महिला और उसके साथी को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है.