
कल से मंत्रालय में काम काज शुरू सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश:-
बाहरी लोगों के आने पर बैन कर्मचारियों-अधिकारियों करना होगा नियमों का पालन
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर– राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब 6 मई से मंत्रालय और इंद्रावती भवन खुलने का आदेश जारी हुआ है। राज्य सरकार ने महानदी भवन व इंद्रावती भवन को खोलने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 6 मई गुरुवार से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सिर्फ एक तिहाई ही दफ्तर में उपस्थित रहेंगे। उनके लिए अलग से ड्यूटी रोस्टर बनाया जाएगा।
वहीं एचओडी और सीनियर अधिकारी शत प्रतिशत आफिस आएंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना नियमों का बेहद सख्ती से पालन करना होगा। मास्क लगाना सभी को जरूरी होगा।