जशपुर के हुजुर युद्धवीर के पत्र का समर्थन किया पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा पत्रकार बीमा कवर और वेक्सीन के सही हकदार

जांजगीर चाम्पा। पुर्व संसदीय सचिव और जशपुर कुमार युद्धवीर सिंह जूदेव द्वारा पत्रकारों को कोरोना वारियर्स मानकर बीमा कवर और वेक्सीनेसन में प्राथमिकता देने के लिये मुख्यममंत्री भुपेश बघेल को लिखे पत्र का प्रतिष्ठित समाजसेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने समर्थन किया है
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल सभी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित किया जाना चाहिए श्री पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार पिछले काफी समय से इस आपात स्थिति में भी फील्ड में रहकर काम कर रहे है । सरकार और लोगों के बीच एक संबंध कायम करने के लिए मिडिया के साथी खुद सड़कों पर उतरते है वे बीमा कवर और वेक्सीनेसन के सही हकदार है समाजसेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने
सभी पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि समाज के लिए जो अच्छे काम कर रहे हैं, उनको आगे भी जारी रख सकें।