कवर्धा घटना में झूठी कार्यवाही कर FIR करने के विरोध में भाजयूमो रायगढ़ ने किया सीएम का पुतला दहन,

रायगढ़। कवर्धा हिंसा में छग सरकार के मंत्री कवर्धा विधायक मो.अकबर खान के दबाव में पुलिस प्रशासन के द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुवे बिना किसी सबूत के जबरन भाजपा नेताओं के द्वारा FIR की गई जो कि निंदनीय है यह घटना पूरे प्रदेश में एक ऐसा विषय था जिसमे हिंदुयों के आहत के साथ खिलवाड़ की गयी थी इसमे पुलिस प्रशासन ने छग सरकार के दबाव में भाजपा नेता प्रदेश मंत्री विजय शर्मा जी एवं साथियो के ऊपर केस दर्ज कर अपने नीचता का परिचय दिया है जिसका विरोध करते हुए आज रायगढ़ भाजयूमो के नगर उपाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया आकाश शर्मा ने कहा विजय शर्मा एक ऐसे सख्सियत है जिन्होंने कल सोशल मीडिया में ललकारते हुवे कहा था कि यदि कवर्धा प्रशासन या कांग्रेसी नेता हिंसा की कोई सबूत जुटा पाएंगे तो मुझे बताए मैं बिल्कुल जेल जाने को तैयार हूं परन्तु बिना किसी सबूत के उनको जेल ले जाया गया इसका मैं पूर्ण विरोध करता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
प्रदीप राठौर,प्रवीण द्विवेदी, अंशु टुटेजा,ओमकार तिवारी,कैलाश यादव,सचिन सारथी,सैम श्रीवास,संजू ठाकुर, सुधीर यादव, अनीश सिंह, श्रियंस ठाकरे, किसन चौहान, अखिल थवाईत, अंश सोनी, दिनेश सैनी, मनीष बरेठ, विक्रम निषाद, सोनू जाटवर, विक्रम निषाद, संदीप बानी, रानू संकल्प, राहुल यादव इत्यादि भाजयूमो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही। यह प्रेस विज्ञप्ति जिला मीडिया प्रभारी रामजाने भारद्वाज द्वारा प्रेसित की गई है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button