
हाकेर धान खरीदी केंद्र में रखे 60 क्विंटल धान में मिली सवा क्विंटल रेत,प्रभारी और उसका भाई गिरफ्तार।प्रशासन ने किया धान को जप्त।
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–28.2.22
पखांजूर–
गोण्डाहुर लैम्प्स के हांकेर धान उपार्जन केंद्र में धान के बोरियो में रेत मिलाये जाने का बड़ा मामला सामने आया।पखांजूर तहसीलदार के टीम ने जांच के दौरान धान उपार्जन केंद्र में धान के बोरियो में रेत मिला हुआ पाया,तो प्रशासनिक अधिकारी दंग रह गए।तहसीलदार ने थ्रेसर मशीन में धान को साफ करवाया तो उसमें रेत बहुत ज्यादा मात्रा में पाया गया।इधर जानकारी मिलने पर इस कार्यवाही को जब पत्रकारों के टीम कवरेज करने पहुचा तो तहसीलदार के सामने ही पत्रकारों के ऊपर धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी और उसके भाई ने हमला करने की कौशिश की।तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार सुनील धुर्व व आर आई पटवारी की टीम हांकेर धान खरीदी केंद्र जांच करने पहुची तो वह के नज़ारा देख कर दंग रह गये।बोरियो में रेत पाए जाने पर टीम कार्यवाही कर रही थी।समाचार बनाने पखांजूर पत्रकार वहां पहुचे तो केंद्र प्रभारी और उसके भाई ने पत्रकारों को डंडा लेकर मारने दौड़ाया।जिसके बाद तहसीलदार ने तत्काल दोनो भाइयो को धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना भेज दिया।इस मामले में पखांजूर तहसीलदार ने कहा कि धान में रेत का मिलावट किया गया है।दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान तहसीलदार तत्काल कार्यवाही करते हुए धान उपार्जन केंद्र प्रभारी उसके भाई को गोंडाहूर थाना भेजवाया।तहसीलदार के कार्यवाही को ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।बताया गया है कि हांकेर लैम्प्स प्रभारी के भाई बाइक चोरी मामला में जेल से अभी अभी छूट कर घर आया था।और कहा गया कि 149 बोरी में जांच टीम को रेत मिला है।चार बोरी को थ्रेसर मशीन में साफ करवाया जिसमे काफी मात्रा में रेत मिला है।प्रशासन ने धान को जप्त किया और दोनों भाई को जमानत नही मिलने के कारण दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया।