वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए मिलरो से बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश
जशपुरनगर 30 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में विगत दिवस अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के कस्टम मिलिंग के शेष चावल जमा कराये जाने एवं आगामी कस्टम मिलिंग कार्य हेतु राईस मिलरों की बैठक ली। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं जिले के मिलर्स उपस्थित थे।
बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के कस्टम मिलिंग अंतर्गत नागरिक आपूर्ति निगम, एफ.सी.आई में चावल जमा की प्रगति की समीक्षा की गई और जिन राईस मिलरों द्वारा चावल जमा किया जाना शेष है उन्हें आगामी 15 दिवस के भीतर शेष चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए मिलरो से बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था एवं कस्टम मिलिंग कार्य हेतु जिले के सभी राईस मिल का पंजीयन कराने के लिए कहा गया है।