
एमसीबी से रईस अहमद की रिपोर्ट
होली का त्योहार हम सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है रंगों के इस त्यौहार को क्या बच्चे क्या बूढ़े बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं लेकिन यह ढेर सारी खुशियां हर किसी के हिस्से मे नहीं आती है। अक्सर कई परिवारों के घरों में होली के इस शुभ अवसर पर भी गमों की काली परछाई मंडराती रहती हैं और उनके हिस्सो में गम आते हैं। ऐसी ही एक घटना बीते दिनो कोरिया जिला के बैकुंठपुर से सामने आई है।
बैकुंठपुर विद्युत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद में पदस्थ रामकुमार गुगोरिया का पिछले दिनों बैकुंठपुर नजीर अजहर पेट्रोल पंप के पास कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गया। जिससे रामकुमार गुगोरिया के परिवार समेत पूरे एमसीबी और कोरिया जिला के विद्युत विभाग महकमे में गम का मातम पसर गया।
आप लोगो को यह बताते हुए हमें काफी दुख हो रहा है कि रामकुमार गुगोरिया जो अब हमारे बीच नहीं रहे बैकुंठपुर से पहले वह मनेंद्रगढ़ विद्युत विभाग मे जूनियर इंजीनियर के पद मे मनेंद्रगढ़ को सेवा दे चुके हैं। ऐसे होनहार और काबिल विद्युत विभाग के इंजीनियर का यूं ही अचानक से चले जाना काफी दुखदाई है और उनकी भरपाई होना संभव भी नहीं है।
