
चोरी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिप्लब कूण्डु
पखांजूर-5,1,24
13 14 नवंबर 2023 के मध्य प्रार्थी के घर का दरवाजा के ताला तोडकर घर अंदर रखे होण्डा एक्टीवा वाहन कीमत 30 हजार व आलमारी के दरवाजा में रखे सोने के आभुषण एवं अन्य गहनों को तथा स्कुटी वाहन व नगदी 50 हजार रु. कुल निनानवे हजार रुपए को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन पर थाना भानुप्रतापपुर से विशेष टीम गठित किया गया एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुये हर संभव स्थान पर दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी । इस क्रम में पुलिस टीम प्रदेश के कई शहरों में भरसक प्रयास कर रही थी कि मुखबीर से जानकारी मिला की उक्त चोरी में ग्राम साल्हे निवासी विमल गावड़े पिता जेठुराम गावडे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम साल्हे पुलिस चौकी कच्चे संलिप्त है। मामले संदेही आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था जो दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर, विशाखापट्टनम, कर्नाटक, रायपुर आरोपी अपना लोकेशन बदल बदल कर पुलिस से लुक छिप रहा था, आरोपी के मोबाईल नम्बर के आधार पर सायबर सेल कांकेर के मदद से आरोपी का लोकेशन ग्राम साल्हे चौकी कच्चे में होने से आज 5 जनवरी 2023 को थाना भानुप्रतापपुर में पुलिस टीम गठित कर ग्राम साल्हे पहुँचकर आरोपी विमल गावड़े पिता जेदुराम गावड़े पुलिस चौकी कच्चे ने हिरासत में लेकर पुछताछ किया जहां आरोपी चोरी करना कबुल करने पर चोरी किया हुआ सोने के आभुषण व अन्य गहने एवं नगदी रकम पांच हजार तेरह रुपए एवं होण्डा एक्टीवा वाहन को आरोपी के कब्जा से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया ।