छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र =8815207296
फिंगेश्वर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा अलग-अलग महामंत्री नियुक्त करने पर कहा है कि कांग्रेस महामंत्रीयों को अपने-अपने पद नाम के साथ महामंत्री (मरकाम) और महामंत्री (सैलजा) लिखना चाहिए। कांग्रेस के महामंत्री असमंजस में हैं। कि मरकाम द्वारा की गई नियुक्ति चलेगी या सैलजा की श्री साहू ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता भ्रम में हैं कि उन्हें मरकाम ने प्रभार सौंपा है वह महामंत्री है या जिन्हें सैलजा ने प्रदेश अध्यक्ष को अपमानित करते हुए तैनात कर दिया है। वे महामंत्री हैं ? अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि किसी भी संगठन में अध्यक्ष ही सर्वोपरी होता है। महामंत्रियों सहित कार्यकारिणी वही नियुक्त करता है और कार्यकारिणी अध्यक्ष के अधीन काम करती है।