
कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर तक भारत जोडो यात्रा की रणनीति तय करने हेतु हुई बैठक
आप की आवाज
*कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर तक भारत जोडो यात्रा की रणनीति तय करने हेतु हुई बैठक* –
*सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों को मिली बड़ी जिम्मेदारी*
रायगढ़ 2 नवम्बर=रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस भवन में रायगढ़ में सभी कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक आहूत की गई।
अनिल शुक्ला ने कहा कि भारत जोडो पदयात्रा संगठन की सक्रियता के लिए आवश्यक है। इसे पूरी गंभीरता से करना है। फरवरी माह तक हर बूथ तक यात्रा पहुंचेगी। जिले के हर बूथतक भारत जोडो यात्रा पहुंचे इस जिम्मेदारी से सभी लोगों को अवगत करवाया गया। हर ब्लाक मंडल को ईकाई बनाकर यात्रा बूथों तक जाएगी। सभी जिला ब्लॉक, मंडल यात्रा की कार्ययोजना बना कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करने की बात भी की गई । इस प्रकार कार्यकारिणी की बैठक का उद्देश्य भारत जोडो यात्रा का मार्ग निर्धारित किया जाना है और उसे पीसीसी में जमा किया जाना है। अनिल शुक्ला ने आगे बताया कहा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम बूथों तक जाएंगे। अपनी बूथ कमेटियों की समीक्षा करेंगे। अपने मंडल और ब्लॉक कमेटियों के माध्यम से हम पदयात्रा कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे जिसमे जन सहभागिता की भी आवश्यकता होगी क्योंकि यह यात्रा देश जोड़ने के लिए है और इसमें आम लोगों का जुड़ाव भी होना चाहिए। यात्रा के दौरान संगठन का काम भी चलता रहेगा । और साथ ही साथ हम जन जन तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित जन सरोकार वाले कार्यों व नीतियों को भी पहुंचा पाएंगे और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी और नित प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के विषय मे भी सत्तासीन एन डी ए की सरकार को घेरेंगे जिसमे मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बीजेपी की कारगुजारियों से भी लोगों को अवगत करवाएंगे जिसमे पेट्रोल डीजल एल पी जी सिलेंडर व राशन की बढ़ी कीमतों से आमजनों का कितना पारिवारिक बजट प्रभावित हुआ है यह विषय लोगों के समक्ष रखकर 2023 में आसन्न विधानसभा चुनाव की आधारशिला रखी जायेगी ।
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय मदन महंत व विकास ठेठवार, दयाराम ध्रुवे,संतोष बोहिदार, वासुदेव प्रधान,जगन्नाथ सिंह राजपूत,संजुक्ता सिंह राजपूत, वकील अहमद सिद्दीकी,संजय कोका,गोरेलाल बरेठ,राजेश शुक्ला, रुक्मणि साहू,अनुराग गुप्ता शहनवाज खान सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण उपस्थित थे।