
खरसिया । दिनांक 05-05-22 को खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी और ग्राम उलदा मे थाना प्रभारी एस. आर. साहू साहब सउनि. संजय यादव, आर. बिसोप सिंह, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, जय सिंह सिदार तरुण पांडेय के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जहाँ विभिन्न प्रकार के होने वाले अपराध जैसे महिलाओं और बच्चों से सम्बंधित होने वाले अपराध, गाओं मे जमीन एवं नाली निर्माण को लेकर होने वाले विवाद, मोबाइल सोशल मिडिया से होने वाले अपराध, बैंक खातों मे होने वाले फ्रॉड, ए टी एम कार्ड से होने वाले फ्रॉड, बच्चियों से होने वाले गुड़ टच – बेड टच के बारे मे, बाहर से आये फेरी वाले, जेवर सफाई करने वाले से बचने के बारे मे, यातायात के नियमों का पालन करने, जुआ, सट्टा, शराब से दूर रहने और सायबर अपराध के बारे मे बताया गया, ग्राम उलदा से शिकायत निरंक है। और ग्राम मकरी से संज्ञेय और असंज्ञेय सम्बन्धी शिकायत निरंक है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बन्धी शिकायत 25 और नल जल समस्या सम्बन्धी शिकायत 39 और निराश्रित पेंसन 01 शिकायत बताया गया जिसे निराकरण के लिए CEO जनपद खरसिया को भेजी जाती है।