लखनऊ ( उ.प्र ) से अपृहित बालिका को आरोपी के कब्जे से कोरबा पुलिस ने किया बरामद..

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा|कोरबा छत्तीसगढ़ की पाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से अपृहत बालिका को अपहरणकर्ता से बरामद कर आरोपी सुनील उर्फ सूरज गंधर्व को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया.

मामले संक्षिप्त विवरण पाली थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रार्थी दिनांक 08/01/ 2021 को थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था. कि उसकी नाबालिग भांजी उम्र 16 वर्ष जो पिछले 06 मां से इनके पास रह रही थी. दिनांक 07/01/ 2021 के सुबह 23 बजे घर में नहीं थी. जिसे उनके द्वारा आसपास पता तलाश कर ढूंढा गया जिसके बाद नहीं मिलने पर पाली थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट अपराध क्रमांक 10/2021 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था. प्रार्थी से पूछताछ किया गया जो प्रार्थी द्वारा अपने मोबाइल को अपने भांजे के द्वारा अपने साथ ले जाना बताया गया. प्रार्थी से मोबाइल नंबर लेकर साइबर सेल से लोकेशन वहां सीडी आर प्राप्त किया गया. जो उक्त मोबाइल का लोकेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश में होने से घटना के संबंध में.

कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को जानकारी बता कर दिशा निर्देश व मार्गदर्शन प्राप्त कर. जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल टीम भेजकर अपृहता को बरामद करने एवं आरोपी को पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए. दिनांक 08/01/ 2021 की ही रात्रि को थाना पाली से लखनऊ यूपी के लिए टीम रवाना किया गया. जहां टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए दिनांक 10/01/2021 को अपृहता को संदेही आरोपी सुनील उर्फ सूरज गंधर्व से बरामद किया गया. तथा संदेही आरोपी को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लेकर थाना पाली लाया गया. अपृहत पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया. जो अपृहत पीड़िता के साथ बलात्कार होने की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 376.2(एन) भादवी व 5 (एल)/6 पास्को एक्ट जोड़कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील उर्फ सूरज गंधर्व निवासी टेकन पारा थाना लोनी को दिनांक 11/01/ 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी, आरक्षक क्रमांक 641 सरजीत सिंह व साइबर सेल से आरक्षक रवि कुमार चौबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button