
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा में शाला प्रबंधन समिति का त्रैमासिक बैठक एवं जम्मो पढबो- जूर मिल के कार्यक्रम का आयोजन
घरघोड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा एवं माध्यमिक शाला रायकेरा के संयुक्त रूप से शाला प्रबंधन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष श्री आत्माराम नगेसिया श्री चरन सिंह सिदार, प्राचार्य श्री एस के करण, प्रधान पाठक श्री लोचन प्रसाद पटेल, रामकुमार पटेल, दशरथ साव सीएसी रायकेरा सभी सदस्य गण, पालक गण एवं विद्यालय के शिक्षक गणों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में FLN का लक्ष्य, माताओं का उन्मुखीकरण, गुणवत्ता परक शिक्षा हेतु सोशियल ऑडिट, बेसलाइन परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों पर चर्चा एवं सुधार की रणनीति, शासन से प्राप्त विभिन्न अनुदान पर चर्चा, तीन वर्षीय शाला विकास योजना का प्रस्तुतीकरण, कमजोर एवं लंबी अनुपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति होने हेतु रणनीति, सुन्दर पढवईया योजना की जानकारी, उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत विद्यार्थियों की क्षमता वृद्धि करना, पुस्तकालय का नियमित उपयोग करना, शाला सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न मुद्दों की जानकारी देना आदि एजेंडो पर चर्चा की गई|
शासन की अभिनव पहल जम्मो पढबो- जूर मिल के के तहत 237 लोगों ने सामूहिक रूप से पुस्तकालय एवं विद्यालय प्रांगण पर पुस्तकों का पठन किया विद्यालय के प्रचार श्री एस के करण प्रधान पाठक एल पी पटेल रामकुमार पटेल दशरथ साहू डीआर निराला श्रीमती अल्मा सोरेन श्रीमती दिव्या माधुरी तिगा देवधर सी गोकुल नायक खेम सिंह राठिया टिकेश प्रधान सुशील चौबे सुधाकर तिग्गा विजय साहू दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे मुरली साहू रमन गुप्ता ने विद्यार्थियों को पुस्तकालय में पुस्तकों का नियमित पठन कर अपने दैनिक जीवन में अमल करने की सलाह दी|


